बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

UP विधानसभा उपचुनाव : चुनाव आयोग ने लिया RLD की शिकायत का संज्ञान, त्वरित जांच के आदेश

  • October 10, 2019
  • 1 min read
UP विधानसभा उपचुनाव : चुनाव आयोग ने लिया RLD की शिकायत का संज्ञान, त्वरित जांच के आदेश

अलीगढ | इगलास विधानसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकदल की प्रत्याशी सुमन दिवाकर का नामांकन खारिज होने पर रालोद नेता जियाउर्रहमान एडवोकेट ने निर्वाचन आयोग को शिकायत भेजकर कार्यवाही की मांग की थी | जिसपर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है और सक्षम अधिकारी को त्वरित कार्यवाही के आदेश दिए हैं |

https://www.youtube.com/watch?v=v9dfcnRBxmk

30 सितम्बर को रालोद प्रत्याशी का नामांकन खारिज होने पर रालोद नेता ने निर्वाचन आयोग से प्रशासन के सत्ता के इशारे पर कार्य करने और जानबूझकर नामांकन खारिज करने के आरोप लगाए थे | निर्वाचन आयोग से मतगणा कक्ष बाहर व अंदर के सीसीटीवी फुटेज सीज करने की मांग की थी | निर्वाचायन आयोग ने जियाउर्रहमान को मेल कर शिकायत को त्वरित कार्यवाही के लिए सक्षम अधिकारी को भेजने और जल्द कार्यवाही होने का आश्वासन दिया है |