बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 19, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

रामपुर : आपसी विवाद में डबल मर्डर, किसान नेता की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में तनाव

  • February 21, 2019
  • 0 min read
रामपुर : आपसी विवाद में डबल मर्डर, किसान नेता की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में तनाव

सत्यम सक्सेना/रामपुर । जिले में आपसी विवाद में किसान नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई , वहीं दूसरे पक्ष से भी एक व्यक्ति की मौत हुई है । मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते तनाव की स्थिति है । घटनास्थल पर भारी संख्या में फोर्स तैनात है । सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अहमदनगर जागीर गांव में सरेशाम दो पक्षों में फायरिंग हो गई। जिसमें एक पक्ष से किसान नेत सहादत अली की मौत हो गई जबकि, उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही दूसरे पक्ष से भी एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया है।

गुस्साए लोगों ने जिला अस्पताल में भी हंगामा किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस अफसरों ने मौका मुआयना किया। साथ ही जिला अस्पताल में भी डेरा जमा लिया। मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के अहमदनगर जागीर गांव का है। गांव निवासी सहादत अली भारतीय किसान यूनियन (अंबावत) के प्रदेश सचिव थे। उनकी पत्नी इस वक्त गांव की प्रधान हैं। बताया जाता है कि सहादत के भाई सलीम की गांव में दुकान है। सलीम बुधवार की शाम को दुकान बंद कर वापस घर जा रहा था, जहां उसका गांव के ही दूसरे समुदाय के लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी विवाद में सलीम की पिटाई कर दी गई। बताया जाता है कि इनकी जानकारी होने के बाद सहादत भाई के साथ मौके पर पहुंच गए और फिर विवाद हो गया। इस दौरान फायरिंग हुई,जिसमें सहादत और उसके भाई सलीम को गोली लग गई। जबकि दूसरे पक्ष से झांझन के भाई जयसिंह को गोली लग गई। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।

इस बीच हमलावर लोग मौके से फरार हो गए। घटना के घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने किसान नेता सहादत और झांझन के भाई जयसिंह को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव के तमाम लोग जिला अस्पताल पहुंच गए,जहां पर काफी देर तक हंगामा हुआ।

हंगामे के बीच ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिला अस्पताल में हंगामे की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, सीओ सिटी ओपी आर्य, सीओ केमरी आशुतोष तिवारी और सीओ मिलक एनपी सिंह भी मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी शिवहरि मीणा भी मौके पर पहुंच गए। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षण शिवहरि मीणा ने बताया कि अहमदनगर जागीर में दो पक्षों में फायरिंग हो गई। गोलीबारी में एक पक्ष से सहादत जबकि दूसरे पक्ष से जयसिंह की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है, फिलहाल कानून व्यवस्था की स्थित काबू में है।