बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 19, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

रामपुर CRPF कैंपस हमले के आरोपी कोर्ट में हुए पेश, वकीलों के कार्य बहिष्कार के चलते नहीं हुई सुनवाई

  • February 17, 2019
  • 1 min read
रामपुर CRPF कैंपस हमले के आरोपी कोर्ट में हुए पेश, वकीलों के कार्य बहिष्कार के चलते नहीं हुई सुनवाई

सत्यम सक्सेना/रामपुर | रामपुर के सीआरपीएफ कैंपस पर 31 दिसंबर 2007 की मध्यरात्रि  में हुए आतंकी हमले के आरोपी आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामपुर अदालत में पेश किए गए लेकिन कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए हमले के विरोध में रामपुर जिला बार एसोसिएशन द्वारा कार्य से  व्रत रहने के चलते आज उनकी सुनवाई नहीं हो सकी सुनवाई के अगली तारीख 27 फरवरी पड़ी है।

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में रामपुर में बार एसोसिएशन द्वारा कार्य से विरत रहकर अपना विरोध प्रकट किया | संयोग की बात थी कि आज ही रामपुर सीआरपीएफ कैंपस पर  सन 2007 और 2008 की मध्यरात्रि को हुए आतंकी हमले के आरोपियों की सुनवाई थी जिनको कड़ी सुरक्षा के बीच  बरेली सेंट्रल जेल और लखनऊ जेल से लाया गया था | रामपुर के  एडीजे फर्स्ट की अदालत में आज सभी आरोपियों की मौजूदगी में धारा 313 के अंतर्गत बयान दर्ज होने थे लेकिन वकीलों के इस फैसले के चलते आज अदालत में कार्यवाही नहीं हो सकी। 

https://www.youtube.com/watch?v=66839zAKdzc

आपको बता दें कि यह हमला 31 दिसंबर 2007-2008   की मध्य रात्रि में रामपुर सीआरपीएफ कैंपस पर आतंकियों द्वारा किया गया था जिसमें 7 सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए थे और एक रिक्शावाला मारा गया था। इस संबंध में कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिसमें से पांच को सुरक्षा की दृष्टि से बरेली की सेंट्रल जेल में रखा गया है जबकि 3 लोग लखनऊ जेल में रखे गए है ।घटना को 11 साल बीत चुके हैं यह सभी आरोपी हर सुनवाई को रामपुर अदालत में पेश किए जाते हैं लेकिन अभी तक इनको अपने किए की सजा नहीं मिल सकी है |