बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

45 दिनों बाद न्यायलय में काम हुआ शुरू, इस जिले के वकीलों में खुशी की लहर-

  • May 8, 2020
  • 1 min read
45 दिनों बाद न्यायलय में काम हुआ शुरू, इस जिले के वकीलों में खुशी की लहर-

मैनपुरी। कोरोना संक्रमण के चलते दीवानी न्यायालय 45 दिन बाद खुला। मुकदमों के संबंध में दीवानी पहुंचे वकीलों और वादकारियों को सघन तलाशी के बाद ही दीवानी परिसर में प्रवेश दिया गया। दीवानी कर्मचारियों को उनकेे प्रवेश पारस देखने के बाद ही परिसर में जाने दिया गया।

https://youtu.be/eWS-iFXT_Ww

दीवानी न्यायालय में 45 दिन बाद शुक्रवार से काम शुरू हुआ। न्यायालयों में काम के लिए समय सीमा तय की गई। हाईकोर्ट के निर्देश पर औरेंज और ग्रीन जोन के न्यायालयों में शुक्रवार से काम शुरू होने के निर्देश के तहत जिला जज तेजप्रताप तिवारी के निर्देश पर दीवानी परिसर सहित सभी न्यायालयों को सैनिटाइज कराया गया। शुक्रवार को सुबह से ही पीएसी के जवान मुख्य द्वार पर पहुंच गए।

यह है न्यायालयों में सुनवाई का समय-
स्पेशल कोर्ट ईसी एक्ट 10.30 बजे से 11.00 बजे
स्पेशल कोर्ट एससीएसटी एक्ट 11.30 बजे से 12.00 बजे
जिला जज न्यायालय 11.30 बजे से 12.30 बजे
सीजेएम न्यायालय 12.30 बजे से 01.30 बजे
स्पेशल कोर्ट पॉक्सो एक्ट 02.00 बजे से 02.30 बजे
स्पेशल कोर्ट दुष्कर्म एवं पॉक्सो प्रथम 02.30 बजे से 02.45 बजे
स्पेशल कोर्ट दुष्कर्म एंव पॉक्सो द्वितीय 02.45 बजे से 03.00 बजे
स्पेशल कोर्ट डकैती 03.00 बजे से 03.30 बजे
स्पेशल कोर्ट गैंगेस्टर 03.30 बजे से 04.00 बजे
स्पेशल कोर्ट एनडीपीएस 04.00 बजे से 04.30 बजे

https://youtu.be/XmVy4T8w4W4

इन न्यायिक अधिकारियों की हुई तैनाती-
नौ मई-अपर जिला जज चतुर्थ तरुण कुमार सिंह
10 मई- स्पेशल जज पॉक्सो अखिलेश कुमार
11 मई- अपर जिला जज तृतीय पूनम
12 मई- अपर जिला जज षष्टम शक्ति सिंह
13 मई- अपर जिला जज दुष्कर्म एवं पॉक्सो प्रथम अनीता
14 मई- अपर जिला दुष्कर्म एवं पॉक्सो द्वितीय निधि
15 मई- अपर जिला जज अष्टम लवी यादव
16 मई- एफटीसी जज अवनीश गौतम

तीन जून तक प्रभावी रहेंगे अंतरिम आदेश/
जिन मामलों में न्यायालयों द्वारा अंतरिम आदेश जारी किए गए हैं। उनमें अगर 17 मई अथवा उससे पहले सयम सीमा समाप्त हो रही है। तो वह आदेश तीन जून तक प्रभावी रहेंगे। स्टे और जमानत आदेशों को तहन जून तक प्रभावी माना जाएगा।