बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
छात्र एवं शिक्षा ब्रेकिंग न्यूज़

कोरोना आपदा में निजी स्कूलों की मनमानी पर कांग्रेस नेता ने की शिकायत, CM-DM से कार्यवाही की मांग

  • March 26, 2020
  • 1 min read
कोरोना आपदा में निजी स्कूलों की मनमानी पर कांग्रेस नेता ने की शिकायत, CM-DM से कार्यवाही की मांग

अलीगढ | देश में कोरोना जैसी आपदा में पूरा देश लॉकडाउन है लेकिन निजी स्कूलों ने मनमानी शुरू कर दी है | कोरोना आपदा में भी बच्चों से फीस मांगने पर पूर्व कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता लीडर ने अपने ट्वीट हेंडल अकाउंट से सीएम योगी आदित्यनाथ व जिला अधिकारी चंद्रभूषण सिंह को शिकायत की है और कार्यवाही की मांग की है |

https://www.youtube.com/watch?v=v9dfcnRBxmk

कांग्रेस नेता राजीव लीडर ने बताया कि कोरोना जैसी आपदा में आम जनता काफी त्रस्त है। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोग पहले अपने खाने पीने का इंतजाम कर रहे है,ऐसे में बच्चों की परीक्षा का ऑनलाइन रिजल्ट आने के बाद से ही लगातार स्कूलों से नये सेशन की फीस के लिये लगातार मेसेज आ रहे है जो सरासर गलत है | उन्होंने कहा कि यह स्कूल संचालकों की तुच्छ मनसिकता को दर्शाता है।

https://www.youtube.com/watch?v=0-YkiRsMR6Y

कांग्रेस नेता राजीव लीडर ने हेरिटेज इन्टेरशनल स्कूल द्वारा भेजे गये फीस के मेसेज का स्क्रीनशॉट भी सीएम योगी आदित्यनाथ व डीएम चंद्रभूषण सिंह को ट्वीट कर को कोई ठोस निर्णय लेने की मांग की जिससे बच्चों व अभिभावकों को रहत मिल सके।