बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 18, 2024
दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति राष्ट्रीय

इतिहास लिखा जाएगा कि जब BJP-AAP झूठे एजेंडे में व्यस्त थीं, तब कांग्रेस गरीब-मजदूर की लड़ाई लड़ रही थी : अलका लांबा

  • September 14, 2020
  • 1 min read
इतिहास लिखा जाएगा कि जब BJP-AAP झूठे एजेंडे में व्यस्त थीं, तब कांग्रेस गरीब-मजदूर की लड़ाई लड़ रही थी : अलका लांबा

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली कांग्रेस की याचिका पर झुग्गी-झौपड़ी हटाने पर 4 सप्ताह की रोक लगा दी गयी है औऱ केंद्र व मोदी सरकार को लोगों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं । कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है । अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी और भाजपा पर भी निशाना साधा है ।

अलका लांबा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि-कांग्रेस की याचिका पर SC द्वारा झुग्गी-झौपड़ी के लोगों को 4 सप्ताह की राहत देने, मोदी व केजरीवाल सरकार को वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश देने का मैं स्वागत करती हूं, इतिहास लिखा जाएगा कि जब BJP-AAP अपने झूठे एजेंडे में व्यस्त थीं तब कांग्रेस गरीब-मजदूर की लड़ाई लड़ रही थी ।

अलका लांबा ने आगे लिखा कि- कांग्रेस ने हमेशा से गरीब-मजदूर और किसानो के अधिकार की लड़ाई आगे आकर लड़ी है। देश की आत्मा कांग्रेस में बसती है, आज राजनीति में एक ओर BJP-AAP हैं जो लोगो को झांसे देकर सत्ता में है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस है जो दिखावे की जगह प्रत्येक वर्ग के विकास को पहली प्राथमिकता में रखती है. जय हिंद