बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय विशेष

CM योगी की ‘युवा स्वरोजगार योजना’ बना रही आत्मनिर्भर, अलीगढ के धर्मेंद्र कल तक थे बेरोजगार और आज दे रहे रोजगार

  • September 8, 2020
  • 1 min read
CM योगी की ‘युवा स्वरोजगार योजना’ बना रही आत्मनिर्भर, अलीगढ के धर्मेंद्र कल तक थे बेरोजगार और आज दे रहे रोजगार

अलीगढ | प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवकों की बेरोजगारी की समस्या दूर करने और हुनरमंद, कुशल एवं दक्ष युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ’’मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना’’ लागू की है। योजना का मुख्य उद््देश्य युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराना है। इस योजना में सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को अपना उद्योग शुरू कर स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 25 लाख तक एवं सेवा क्षेत्र में 10 लाख तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। इसमें राज्य सरकार द्वारा 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान लाभार्थी को उपलब्ध कराया जाती है, जो कि उद्योग क्षेत्र के लिए अधिकतम 6.20 लाख तथा सेवा क्षेत्र के लिए 2.50 लाख तक देय होता है। जो उद्यम के दो वर्ष तक सफल संचालन के उपरान्त अनुदान में परिवर्तित हो जाता है।

कोरोना संक्रमण काल मे बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों में काम करने वाले उत्तर प्रदेश के अर्द्धकुशल, कुशल श्रमिक, कारीगर, शिक्षित युवाओं ने घर वापसी की है। इन प्रवासी श्रमिकों को स्थाई रोजगार देने के लिए प्रदेश सरकार बड़ी तत्परता से कार्य कर रही है। इसके तहत सरकार द्वारा सूक्ष्म, लद्यु एवं मध्यम उद्योगों से जुड़ी कई योजनाओं को आनलाइन प्लेटफार्म पर लाया गया है, जहां कोई भी पात्र व्यक्ति आवेदन कर सकता है। प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को खुद का उद्योग स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना को बढ़ावा दे रही है। आवेदनकर्ता की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच की होनी चाहिए और वह किसी बैंक का डिफाल्टर न हो। लाभार्थी को कम से कम हाईस्कूल पास होना जरूरी है।

आनलाइन आवेदन करने के बाद जिला स्तर पर जिला चयन सीमिति के माध्यम से जिला उद्योग केन्द्र द्वारा सम्बन्धित बैंकों को भेजी जाती है, जहां से लाभार्थी को ऋण उपलब्ध कराया जाता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की इस महत्वाकांक्षी योजना का प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवा लाभ उठाते हुए आत्मनिर्भर हो रहे हैं। युवाओं द्वारा लगाये जा रहे उद्यमों से अन्य लोगों को भी रोजगार मिल रहा है, साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ हो रही है।

कल तक थे बेरोजगार, आज 4 श्रमिकों को दे रहे हैं रोजगार-
जनपद में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से लाभान्वित मुकुन्द विहार काॅलोनी निवासी धमेन्द्र पुत्र स्व. मान सिंह ने बताया कि स्कूली शिक्षा ग्रहण करने के बाद वह पैसे के अभाव में अपना कोई रोजगार स्थापित नहीं कर पा रहे थे। समाचार पत्रों के माध्यम से योजना के बारे में जानकारी होने पर जनसेवा केन्द्र के माध्यम से आनलाइन आवेदन किया। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा औपचारिकताएं पूर्ण होने के उपरान्त विभाग एवं बैंक के माध्यम से 25 लाख रूपये का लोन मिला जिससे एम.एस. इण्टरलाॅकिंग ब्रिक्स बनाने के लिये उद्योग स्थापित किया। योजना से लाभान्वित होने के उपरान्त 4 श्रमिकों को रोजगार प्रदान करते हुए उनकी मदद से प्रतिदिन 4000 इण्टरलाॅकिंग ब्रिक्स तैयार करते हैं। मार्च से अब तक लगभग 1.50 लाख ईंट भी बेच चुके हैं। वह प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद देते हैं कि उनके द्वारा संचालित योजना से लाभान्वित होने के उपरान्त अब उनके पास खुद का रोजगार ही नहीं बल्कि अन्य 4 को रोजगार देकर खुश हैं।

उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान ने बताया है कि जनपद में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जनपद को 89 लाभार्थियों के लिए 172.66 लाख मार्जिन मनी का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष अब तक 179 लाभार्थियों के 602 लाख मार्जिन मनी के आवेदन-पत्र बैंक में प्रेषित किये जा चुके हैं। अब तक कुल 15 लाभार्थियों की 68.72 लाख रूपये की मार्जिन मनी की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।