बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
छात्र एवं शिक्षा

CBSE के स्कूलों को निर्देश- स्टूडेंट्स को बुक्स बताते समय बरतें सावधानी

  • October 29, 2018
  • 0 min read
CBSE के स्कूलों को निर्देश- स्टूडेंट्स को बुक्स बताते समय बरतें सावधानी

सीबीएसई ने स्कूलों के लिए अपनी वेबसाइट्स पर उन बुक्स की सूची जारी किया जाना अनिवार्य बना दिया है जो कि उन्होंने स्टूडेंट्स को बताई हैं। बोर्ड ने सख्ती के साथ कहा है कि प्रिंसिपल और स्कूल मैनेजर अपना हस्ताक्षर किया हुए एक घोषणापत्र भी देंगे जिसमें वह लिखेंगे कि उन्होंने बुक्स का कंटेंट पढ़ लिया है और उसकी जिम्मेदारी उनकी होगी। बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि अगर बुक्स में कुछ भी विवादस्पद पाया जाता है तो उसके लिए संबंधित स्कूल जिम्मेदार होगा।

पिछले माह प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने उत्तराखंड के प्राइवेट स्कूलों को चेतावनी देते हुए कहा था कि जो भी विद्यालय एनसीईआरटी की बुक्स से पढ़ाई नहीं करवा रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनकी मान्यता भी रद्द की जा सकती है। विभाग इस बाबत उत्तराखंड के 186 प्राइवेट स्कूलों को नोटिस जारी कर चुका है।