बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

बुलंदशहर हिंसा : शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी बोलीं- ‘हत्यारों को हमारे हवाले सरकार’, एटा में राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

  • December 4, 2018
  • 1 min read
बुलंदशहर हिंसा : शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी बोलीं- ‘हत्यारों को हमारे हवाले सरकार’, एटा में राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

एटा । सोमवार को गोकशी के चलते हुई बुलंदशहर हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार का पार्थिक शरीर आज उनके घर एटा पहुंचा जहां उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। वहीं इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की मौत से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है। इंस्पेक्टर की पत्नी रजनी ने सुबोध के आरोपी कातिल को उनके हवाले करने की राज्य सरकार से मांग की है।
https://youtu.be/Nb-UHJek8ag

रजनी ने कहा कि, उन्होंने (सुबोध) हर वक्त पूरी सच्चाई और जिम्मेदारी से काम किया है। यह पहली बार नहीं जब सुबोध को गोली लगी है, इससे पहले भी सुबोध को दो बार गोली लग चुकी है, लेकिन अब उन्हें कोई इंसाफ नहीं दिला रहा। इंसाफ तभी ही मिलेगा जब उनके हत्यारों को मौत की सजा मिलेगी।

वहीं, मंगलवार सुबह एटा पहुंचे इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के पार्थिक शरीर को उनके परिजनों और पुलिस वालों ने श्रद्धांजलि दी।

सुबोध की अंत्येष्टि से पहले अपनी मांगों को लेकर अड़े परिवार की जिद के सामने तेलंगाना में चुनाव प्रचार करने गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया है और अलीगंज के विधायक सत्यपाल सिंह राठौड़ से बात की। उन्होंने शहीद स्मारक बनाने और इंटरकॉलेज की मांगें मान ली।