बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

बुलंदशहर हिंसा : मुख्य आरोपी बजरंग दल नेता योगेश राज गिरफ्तार, क्या सामने आ पायेगा इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या का सच ?

  • January 3, 2019
  • 1 min read
बुलंदशहर हिंसा : मुख्य आरोपी बजरंग दल नेता योगेश राज गिरफ्तार, क्या सामने आ पायेगा इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या का सच ?

बुलंदशहर । बुलंदशहर हिंसा मर गुरुवार को बड़ी कार्यवाही हुई है । पुलिस ने मुख्य आरोपी बजरंग दल नेता योगेशराज को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने योगेश गिरफ्तारी हिंसा के ठीक एक महीने बाद की है । बजरंग दल संयोजक योगेश की गिरफ्तारी न होने विपक्षी दल योगी सरकार पर हमलावर थे । योगेशराज की गिरफ्तारी से इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या और हिंसा को लेकर क्या सच सामने आएगा यह अभी रहस्य बना हुआ है ? यूपी सहित देशभर की निग़ाहे बुलंदशहर हिंसा पर लगी हुई है कि क्या इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या का सच लोगों के सामने आ पायेगा ?

https://youtu.be/kdMErjHLFqs

हालांकि गुरुवार को योगेशराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इस मामले में 53 आरोपी एक माह बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। बुलंदशहर हिंसा के आरोपियों की गिरफ्तारी में एसटीएफ, क्राइम ब्रांच के अलावा पुलिस की 15 टीमें बनाई गई हैं। गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी योगेश राज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी योगेश राज को हिंसा का मुख्य आरोपी बनाया है। मंगलवार रात को एसटीएफ, क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीमों योगेश राज की गिरफ्तारी के लिए जनपद सहित आसपास के जिलों में दबिशें दी थीं।

दो बजरंग दल नेताओं ने भी किया कोर्ट में सरेंडर-
बुधवार को बुलंदशहर हिंसा में बजरंग दल के सतीश समेत दो नामजदों ने बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में सरेंडर कर दिया। न्यायालय ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस को इनके सरेंडर करने की भनक तक नहीं लगी।

https://youtu.be/5rcicTyb2Wo

बताते चलें कि 3 दिसंबर को गोकशी के बाद स्याना क्षेत्र के गांव चिंगरावठी में हिंसक वारदात हुई। हिंसा में स्याना कोतवाल सुबोध कुमार और एक युवक सुमित की गोली लगने से मौत हुई थी। हिंसा के बाद स्याना कोतवाली में 27 नामजद और 60 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसमें हिंसा के दौरान गोली लगने से मारा गया युवक सुमित भी नामजद किया गया था।

https://youtu.be/Nb-UHJek8ag