बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
उत्तर प्रदेश

बिजली को लेकर अनूपशहर में भाकियू ने एसडीओ बनाया बंधक, लगाया जाम

  • May 5, 2017
  • 1 min read
बिजली को लेकर अनूपशहर में भाकियू ने एसडीओ बनाया बंधक, लगाया जाम

 

अनूपशहर/बुलंदशहर | बिजली समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकडो किसानों ने करनपुर विधुत  उपकेन्द्र पर धरना दिया | इसके बाद बुलंदशहर-अनूपशहर मार्ग जाम कर एसडीओ व अवर अभियंता को बंधक बना घंटो  धूप में बैठाये रखा । इस दौरान सीओ से  किसानो की जमकर नौकझोक भी हुई | बाद में  एसडीएम ने दो दिन में समस्या हल कराने का आश्वासन देकर जाम  खुलवाया ।

शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद पिलानिया के नेत्तृव में सैकड़ों किसानों ने करनपुर विधुत  उपकेन्द्र के मलकपुर व सलामतपुर फीडर की कई माह से खराब पड़ी ओसीवी  बदलवाने व विधुत अधिकारियों द्वारा बहाना बनाने के विरोध मे करनपुर विधुत उपकेन्द्र  पर धरना प्रदर्शन किया। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के बाद भी विधुत विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नही पहुचा तो  किसान भड़क गये और बुलंदशहर अनूपशहर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। धरना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीओं विकास कुमार व जेई  को किसानों ने बंधक बना सड़क पर बैठा दिया । मौके पर पहुचे एसडीएम भैरपाल सिहं व पुलिस क्षेत्राधिकारी चितरंजन चौहान ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो सीओ व किसानों में काफी देर तक नोकझोक हुई। एसडीएम ने एसडीओं से बात कर किसानो को दो दिन में समस्या का निस्तारण करने व उपकेन्द्र पर तैनात अधिकारी व कर्मचारियों के स्थान पर  नया स्टाफ  तैनात करने का आश्वासन दिया |  जिसके बाद जाम खोला गया। इस मौके पर ठा.मदनपाल सिंह, प्रमोद शर्मा, पे्रमपाल सिंह, ज्ञानेन्द्र राघव, ओमप्रकाश सिंह, सुभाष शर्मा, कमलेश रमन शर्मा, राकेश शर्मा, जयवीर सिह, सोरन पाल, पुष्पेन्द्र सिहं, कमल सिंह, मनवीर, रमेश चंद, मान प्रकाश अशोक कुमार आदि किसान मौजूद