बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

UP में विधानसभा उपचुनाव को मायावती ने बनाया नाक का सवाल, नेताओं को सर्वसमाज से जुड़ने के निर्देश

  • July 3, 2019
  • 1 min read
UP में विधानसभा उपचुनाव को मायावती ने बनाया नाक का सवाल, नेताओं को सर्वसमाज से जुड़ने के निर्देश

लखनऊ । लोकसभा चुनावों में सपा और रालोद से महागठबंधन के बाद भी अपेक्षित परिणाम न आने से निराश मायावती अब मिशन 2022 की तैयारी में जुट गई हैं । उससे पहले यूपी की 12 सीटों पर इसी वर्ष होने वाले विधानसभा उपचुनाव को मायावती ने नाक का सवाल बना किया है । पहली बार उपचुनाव की जंग में उतर रही बसपा प्रमुख मायावती ने पदाधिकारियों को कसते हुए सर्वसमाज फॉर्मूले को अपनाने के निर्देश दिए। विधानसभा क्षेत्र स्तर पर भाईचारा कमेटियों को मजबूती देने के साथ गांव-गांव जाकर सभी वर्गों के बीच पहुंचकर उनका दुख-दर्द बांटने को कहा। भाजपा सरकार को घेरते हुए 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल करने पर भी सवाल उठाया।

https://youtu.be/x1_037ORW4U

मंगलवार को माल एवेन्यू रोड पर स्थित पार्टी कार्यालय में पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं बुंदेलखंड के नौ मंडलों के पदाधिकारियों की बैठक में बसपा प्रमुख ने गत दिनों में दिल्ली की बैठक में दिए दिशा-निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की। उनका कहना था कि प्रदेश की बिगड़ी कानून-व्यवस्था को मुद्दा बनाते हुए सर्वसमाज में जनाधार बढ़ाने पर फोकस किया जाए। इसके लिए गांवों में पहुंचकर चौपाल व छोटी बैठकों के जरिए सर्वसमाज के दुख-दर्द बांटने का हर संभव प्रयास करें। बदतर कानून व्यवस्था का शिकार गरीब ही नहीं वरन सर्वसमाज के लोग भी हैं। सरकारी कर्मी एवं पुलिस भी असुरक्षित महसूस करते हैं। कानून का डर अपराधियों के दिल से निकल चुका है, क्योंकि ऐसे लोगों को ही सरकारी संरक्षण प्राप्त है।

https://youtu.be/fgV-vuBmLnw