बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
अंतरराष्ट्रीय ब्रेकिंग न्यूज़ स्वास्थ्य

स्पेन का कोरोना पॉजिटिव जमाती दिल्ली के अस्पताल से फरार, सनसनी

  • April 23, 2020
  • 1 min read
स्पेन का कोरोना पॉजिटिव जमाती दिल्ली के अस्पताल से फरार, सनसनी

नई दिल्ली । दिल्ली में लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती दो मरीज संदिग्ध हालातों में गायब हो गए। इनमें से एक मरीज स्पेन का रहने वाला है। इसकी तबलीगी जमात की ट्रैवल हिस्ट्री मिली थी। इसका लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है। जबकि दूसरा मरीज कोरोना संदिग्ध और भारतीय था, जो बाद में खोज लिया गया।

https://youtu.be/uups6mqB0j0

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक गायब हुए तबलीगी जमाती और कोरोना पॉजिटिव स्पेन वाले मरीज की उम्र 60 साल के करीब है। इसे कुछ दिन पहले निजामुद्दीन बस्ती स्थित मरकज तबलीगी जमात मुख्यालय से लाकर एलएनजेपी अस्पताल में दाखिल कराया गया था। 17 अप्रैल को यह जमाती संदिग्ध हालातों में गायब हो गया।

https://youtu.be/o9HifZ_tut4

अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर मध्य दिल्ली जिला पुलिस ने आईपीस्टेट थाने में एफआईआर दर्ज कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी का लुकआउट नोटिस भी पुलिस ने एफआरआरओ के जरिए जारी करवा दिया। हालांकि देश के मौजूदा हालातों में इसके भारत से बाहर भाग पाने की संभावनाएं कम ही हैं ।