बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान राष्ट्रीय

योगी सरकार की बड़ी कार्यवाही, क्वारंटीन के बाद 17 विदेशी सहित 21 जमातियों को भेजा जेल, हड़कंप

  • April 12, 2020
  • 1 min read
योगी सरकार की बड़ी कार्यवाही, क्वारंटीन के बाद 17 विदेशी सहित 21 जमातियों को भेजा जेल, हड़कंप

लखनऊ । यूपी की योगी सरकार ने जमातियों पर अबतक की सबसे बड़ी कार्यवाही की है । बहराइच जिले में 17 विदेशियों सहित 21 को जेल भेज दिया है। सरकार के एक्शन से हड़कंप मच गया है । कोतवाली नगर इलाके की दो मस्जिदों से लगभग दो सप्ताह पूर्व पकड़े गए 17 विदेशी व 4 भारतीय नागरिकों सहित 21 जमातियों का चिकित्सीय क्वारंटीन अवधि पूरी हो गई। शनिवार को इन्हें पुलिस की ओर से कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। इन सभी जमातियों को क्वारंटीन की अवधि पूरी होने के बाद विधिक प्रक्रिया के तहत यह कार्रवाई की गई है।

https://youtu.be/nQBiqsJGfg8

पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि 31 मार्च को सूचना मिली कि शहर की दो मस्जिदों बशीरगंज स्थित दौमे कुरैश मस्जिद से 10 इंडोनेशिया के तथा ताज मस्जिद से 7 थाईलैंड के नागरिकों और 4 भारतीय नागरिकों सहित 21 जमातियों को पकड़ा गया था। यह दिल्ली के निजामुद्दीन के तबलीगी जमात से संबंधित बताए गए। इन्हें क्वारंटीन के लिए भेजा गया था। अब क्वारंटीन की अवधि पूरी होने पर रिमांड की कार्रवाई शुरू की गई है। इन विदेशी मूल के लोगों पर वीजा नियमों के उल्लंघन करने का आरोप है।

https://youtu.be/v98I5cifF9w

अब इन्हें कानून के हवाले कर दिया गया है। कानून की ओर से जो भी प्रक्रिया अपनाई जाएगी, उसका इन्हें पालन करना होगा। शेष चार भारतीय मूल के लोगों को इन विदेशी जमातियों को छिपाने और कोरोना संक्रमण को देखते हुए बाहर से आए लोगों की जांच कराने से बचाने का आरोप है। इन सभी को रिमांड पर भेजा गया, जहां से इन सभी को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।