बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

अलीगढ में गरीबों के हक पर डाका डाल रहे अफसर, राशन वितरण में बड़ा घोटाला, BJP सांसद ने शिकायत कर खोली पोल

  • May 11, 2020
  • 1 min read
अलीगढ में गरीबों के हक पर डाका डाल रहे अफसर, राशन वितरण में बड़ा घोटाला, BJP सांसद ने शिकायत कर खोली पोल

अलीगढ | कोरोना आपदा में जहां समाज का प्रत्येक वर्ग गरीबों-मजदूरों की मदद के लिए आगे आया हुआ है, वहीँ कुछ अफसर गरीबों के हक़ पर डालने का प्रयास कर रहे हैं | अलीगढ में आपूर्ति विभाग में बड़ा राशन घोटाला उजागर हुआ है। अतरौली के 58 राशन डीलरों को तीन-तीन बोरी राशन कम दिए जाने की शिकायत की कमिश्नर ने जांच कराई। जांच में उपायुक्त खाद्य ने आरोपों को सही पाया। अब कमिश्नर ने राशन डीलरों का उत्पीड़न रोकते हुए 10 दिन में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

एटा सांसद राजवीर सिंह राजू ने बीते दिनों कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी से तहसील अतरौली में राशन डीलरों के उत्पीड़न की शिकायत की थी। आरोप था कि क्षेत्र के 58 डीलर ऐसे हैं, जिन्हें उठान माह मार्च 2020, वितरण माह अप्रैल 2020 में 150 किलोग्राम गेहूं व चावल प्रति राशन डीलर काटा गया है। यानि दो बोरे गेहूं व एक बोरे चावल। वहीं वितरण प्रमाण पत्र के नाम पर 25 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से आपूर्ति विभाग द्वारा लिया गया। राशन डीलरों को खाली बोरों का वजन नहीं दिया जाता, जबकि बोरे का वजन लगभग 600 ग्राम होता है। राशन डीलरों को आठ-आठ रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से लोडिंग व अनलोडिंग और 30 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से भाड़ा देना पड़ता है।

कमिश्नर ने बताया कि शिकायतों की जांच उपायुक्त खाद्य से कराई गयी। जिसमें शिकायत करने वाले 58 डीलरों के अलग-अलग बयान लिए गए। शिकायत सही पाई गई है। कमिश्नर ने बताया कि जिला पूर्ति अधिकारी से आख्या मांगने पर शिकायत करने वाले 58 राशन डीलरों की जगह अन्य राशन डीलरों के बयान लेकर आरोपों को नकारने का प्रयास किया गया।जिले में बड़े राशन घोटाले की बू :लॉकडाउन में जिस तरह से एक अतरौली तहसील के 58 राशन डीलरों को कम राशन दिए जाने का मामला खुला है। उससे बड़े राशन घोटाले की बू आती दिख रही है। जिले में 1300 राशन डीलर हैं। जिस तरह से अतरौली के डीलरों को राशन कम दिया गया। उस हिसाब से जिलेभर के डीलरों का हिसाब लगाया जाए तो वह करीब 3900 बोरे बैठता है।