बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 18, 2024
दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

बाबरी मस्जिद थी और हमेशा रहेगी : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

  • August 5, 2020
  • 1 min read
बाबरी मस्जिद थी और हमेशा रहेगी : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

नई दिल्ली | अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन से ठीक पहले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB‌) ने विवादित ट्वीट करते हुए कहा है कि बाबरी मस्जिद हमेशा रहेगी। सु्प्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए बोर्ड ने उसे एक बहुसंख्यक को संतुष्ट करने वाला निर्णय बताया।

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने ट्वीट किया, ‘बाबरी मस्जिद थी और हमेशा एक मस्जिद रहेगी। हागिया सोफिया हमारे लिए एक बेहतरी उदाहरण है। अन्यायपूर्ण, दमनकारी, शर्मनाक और बहुसंख्यक तुष्टिकरण के आधार पर भूमि का पुनर्निर्धारण करने वाला फैसला इसे बदल नहीं सकता है। उदास होने की जरूरत नहीं है। स्थिति हमेशा के लिए नहीं रहती है।’ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मोहम्मद वली रहमानी ने कहा, ‘बाबरी मस्जिद को कभी भी किसी मंदिर को तोड़कर नहीं बनाया गया था।’ उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में माना है कि मस्जिद में मूर्तियों को रखना गैरकानूनी था।

https://twitter.com/AIMPLB_Official/status/1290666820089913344?s=20

तकरीबन 500 साल तक चले अयोध्या के राम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल फैसला सुनाया था। कोर्ट ने विवादित जमीन रामलला को दी थी। वहीं, मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या में पांच एकड़ जमीन देने का फैसला दिया था। वहीं, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी ट्वीट कर कहा है कि बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी। उन्होंने बुधवार सुबह ट्वीट किया, ‘बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी, इशांअल्लाह।’