बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
छात्र एवं शिक्षा

AMU में अब शांति बहाल, कुलपति ने छात्रों और अभिभावकों के नाम लिखा खत, पढ़िए-

  • February 20, 2019
  • 1 min read
AMU में अब शांति बहाल, कुलपति ने छात्रों और अभिभावकों के नाम लिखा खत, पढ़िए-

अलीगढ़ । अमुवि में पिछले सप्ताह भर से अधिक समय से चल रहा विवाद और छात्रों का धरना खत्म हो गया है जिससे प्रशासब और विवि प्रशासन ने राहत की सांस ली है । अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने छात्रों, अभिभावकों एवं अलीग बिरादरी से शांति बनाए रखने की अपील की है।

उन्होंने कहा है कि अभी देश एवं एएमयू कठिन समय से गुजर रहा है। छात्रों को आश्वस्त किया है कि किसी भी बेगुनाह को परेशान नहीं किया जाएगा।  कुलपति ने कहा कि वह इस बात पर नजर रखे हुए हैं कि बेगुनाह छात्रों को सभी आरोपों से बरी किया जाए और किसी छात्र के साथ झूठे आरोपों के आधार पर अन्याय न हो। यदि किसी ने विश्वविद्यालय कैंपस के वातावरण को खराब करने अथवा कैंपस में भाईचारा को बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलवामा आतंकी हमले से देश में उत्पन्न स्थिति पर कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि हमारा प्रिय देश पुलवामा में घटित निंदनीय एवं अमानवीय आतंकी हमले तथा राष्ट्रीय सुरक्षा के संदर्भ में कठिन समय से गुजर रहा है। 

एएमयू बिरादरी ऐसे कठिन समय में सदा देश के साथ खड़ी रही है और हम हमेशा अपने देश की सेवा के लिये तत्पर रहेंगे। हम अपने देश का कर्ज अपने रक्त से चुकाने के लिये हर समय तैयार हैं। उन्होंने छात्रों से अपील की कि कठिन समय में शांति का वातावरण बनाए रखें तथा उत्कृष्ट आचरण का प्रदर्शन करें। प्रो. मंसूर ने कहा कि एएमयू में कई बार इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न हुई है जब कैंपस में हिंसक घटनाएं हुई हैं और जान-माल की क्षति के साथ ही विश्वविद्यालय को अचानक बंद करना पड़ा है। उन्होंने धन्यवाद दिया कि वर्तमान स्थिति में शांति और संयम बनाए रखा। यह इस बात का परिचायक है कि हमारे छात्रों की बड़ी संख्या अपनी पढ़ाई के प्रति निष्ठावान है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह छात्रों के हितों की सुरक्षा के लिये कार्य करते रहेंगे।