बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
छात्र एवं शिक्षा

AMU में छात्र संघ चुनाव का शंखनाद, गोटियां बिछाने में जुटे छात्र राजनीति के खलीफा

  • October 21, 2018
  • 1 min read
AMU में छात्र संघ चुनाव का शंखनाद, गोटियां बिछाने में जुटे छात्र राजनीति के खलीफा

अलीगढ़ । एएमयू में छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बज चुका है। कैंपस में छात्र नेताओं ने छात्रों को रिझाने के मोर्चा संभाल लिया है तो वहीं छात्र राजनीति के खलीफा भी अपनी गोटियां बिछाने में जुट गए हैं । शनिवार शाम जैसे ही चुनाव अधिकारी ने कार्यक्रम घोषित किया, छात्र संघ का शंखनाद हो गया । लॉबियाँ अपने प्रत्याशियों को लेकर सक्रिय हो गईं हैं ।

शनिवार को मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर जहीरुद्दीन ने कार्यक्रम जारी किया।शनिवार को सुबह विश्वविद्यालय अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक उपरांत यह कार्यक्रम जारी किया गया है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी चुनावी कार्यक्रम में नामांकन 25 अक्टूबर को होगा। जबकि मतदान तीन नवम्बर को। प्रत्याशियों की अंतिम स्पीच यूनियन हॉल से एक नवंबर को होगी। छात्र संघ चुनाव का कार्यक्रम जारी होने के बाद विश्वविद्यालय में छात्र बेहद उत्साहित हैं। छात्रों को पिछले लम्बे दिनों से इस दिन का इंतजार था। एएमयू व पुलिस प्रशासन के बीच हुई बैठक एएमयू अधिकारियों व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के बीच एक बैठक हुई। इस बैठक में चुनाव कराने को लेकर मंथन हुआ। चुनाव में इंतजामिया की पुलिस के साथ जिला प्रशासन की ओर से भी सहयोग दिया जाएगा। ताकि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो जाए।
https://youtu.be/chHLc8C5zYk

यह है पूरा चुनावी कार्यक्रम-
-फैकल्टी की ओर से वोटर लिस्ट जारी-23 अक्टूबर
-वोटर लिस्ट में सुधार- 24 अक्टूबर
-अंतिम वोटर लिस्ट जारी-24 अक्टूबर
-नामांकन प्रक्रिया-25 अक्टूबर
-नामांकन पत्रों की जांच-26 अक्टूबर
-नामांकन वापसी-27 अक्टूबर
-प्रत्याशियों की सूची जारी-27 अक्टूबर
-प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न जारी-29 अक्टूबर
-यूनियन हॉल में प्रत्याशियों की फाइनल स्पीच-एक नवंबर
-मतदान-तीन नवंबर -मतगणना व परिणाम जारी-तीन नवंबर