बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ स्वास्थ्य

AMU JN मेडिकल कालेज ने किडनी दिवस पर लगाया शिविर, लोगों को किया जागरूक

  • March 9, 2018
  • 0 min read
AMU JN मेडिकल कालेज ने किडनी दिवस पर लगाया शिविर, लोगों को किया जागरूक

अलीगढ़ | अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडीकल काॅलेज के मेडीसन विभाग के चिकित्सकों डाॅक्टर सैफ कैसर, डाॅ. हैदर हुसैनी तथा डाॅ. हसन आमिर के दल ने अन्तर्राष्ट्रीय किडनी दिवस के अवसर पर जोहरा बाग में चिकित्सा शिविर लगा कर लगभग 150 रोगियों की जाॅच कर उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिये। शिविर में 28 रोगियों में गुर्दे का रोग पाया गया जिन्हें निशुल्क औषधियाॅ वितरित की गयीं। शिविर का आयोजन इमामिया मेडीकल इंटरनेशनल ट्रस्ट ने मेडीसन विभाग के सहयोग से किया था। आगामी 11 मार्च को ऐसा ही एक शिविर अलीगढ़ जनपद के जलाली कस्बे के मोहल्लागढ़ी में आयोजित किया जायेगा। यह शिविर प्रातः दस बजे से दोपहर एक बजे तक लगाया जायेगा। इस वर्ष महिलाओं में गुर्दे के रोगों की जाॅच तथा इस रोग के प्रति जागृति उत्पन्न करना विशेष विषय है।

चिकित्सकों ने बताया कि भारत में 12 से 15 प्रतिशत लोग गुर्दे के किसी न किसी रोग में ग्रस्त होते हैं। परन्तु उनमें से दस प्रतिशत से भी कम व्यक्ति ही सही समय पर किसी चिकित्सक से परामर्श कर पाते हैं। डाॅक्टर सैफ कैसर ने बताया है कि हर साल लाखों लोग किडनी के रोगों की वजह से जान गंवा बैठते हैं। दखद पहलू यह है कि बीमारी का पता तब चलता है जब किडनियां 60 से 65 प्रतिशत तक खराब हो चुकी होती हैं। उन्होंने बताया कि मधुमेह के कारण तीस से चालीन फीसद लोग किडनी फेल्योर का शिकार हो जाते हैं। हाईपरटेंशन के मरीजों में भी किडनी रोगों की आशंका बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि डाॅक्टर के निर्देश के मुताबिक ही दवाओं का सेवन करना चाहिए।