बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
फ़िल्मी दुनिया मनोरंजन मुंबई

इस खतरनाक बीमार से जूझ रहे हैं अमिताभ बच्चन-

  • October 19, 2019
  • 1 min read
इस खतरनाक बीमार से जूझ रहे हैं अमिताभ बच्चन-

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं। हालत ज्यादा बिगड़ने के बाद अमिताभ बच्चन को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। अमिताभ बच्चन यहां पिछले तीन दिनों से भर्ती हैं। अमिताभ बच्चन की बीमारी नई नहीं है, अमिताभ लंबे समय से लीवर सिरोसिस से जूझ रहे हैं। अमिताभ बच्चन को फिल्म के शूट के दौरान चोट भी लगी थी जिसका दर्द आज भी कई बार उठ जाता है, लेकिन इस बार अमिताभ को चोट से नहीं बल्कि लीवर सिरोसिस से प्रोबलम हुई है। लीवर सिरोसिस के कारण अमिताभ बच्चन का केवल 25 प्रतिशत लीवर ही काम कर रहा है। लीवर सिरोसिस एक ऐसी बीमारी है जिसमें लीवर की कोशिकाएं नष्ट होने लगती हैं।

medicinenet वेबसाइट के मुताबिक़, लीवर सिरोसिस एक ऐसी बीमारी है जिसकी वजह से शरीर पूरी तरह से काम नहीं करता और धीरे-धीरे कमजोरी आने लगती है। भूख लगना कम हो जाती है साथ ही थकावट भी होती है खाना डायजेशन में भी काफी प्रोबलम होती है। इस बीमारी के पीछे आजकल का लाइफस्टाल जुड़ा हुआ है। इसके अलावा अल्कोहल, हेपेटाइटिस बी और सी (hepatitis B) इसके अलावा भी कई अन्य कारण होते हैं। इस बीमारी की वजह से शरीर में कमजोरी लगती है, भूख लगनी कम हो जाती है, स्किन का रंग हल्का पीला पड़ने लगता है, पीलिया हो जाता है, खुजली, मोटापा और त्वचा का रंग नीला (bruising) भी पड़ सकता है।