बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 26, 2024
दिल्ली-एनसीआर फ़िल्मी दुनिया ब्रेकिंग न्यूज़ मनोरंजन राष्ट्रीय

कंगना रनौत के माता-पिता ने बचपन में ध्यान दिया होता तो उसे नशे और शारीरिक शोषण का शिकार ना होना पड़ता : अलका लांबा

  • September 15, 2020
  • 1 min read
कंगना रनौत के माता-पिता ने बचपन में ध्यान दिया होता तो उसे नशे और शारीरिक शोषण का शिकार ना होना पड़ता : अलका लांबा

नई दिल्ली | कांग्रेस नेत्री अलका लांबा भी अब जया बच्चन और कंगना रनौत की जुबानी जंग में उतर आई हैं | अलका लांबा ने कंगना की परवरिश पर सवाल खड़े किये हैं | अलका लांबा ने कहा है कि कंगना को बचपन में कभी अभिषेक और श्वेता के माता पिता (जया/अमिताभ) जैसे पालन पोषण करने वाले, ख़्याल रखने वाले नहीं मिले, मिले होते तो उसे बचपन में ही नशे और शारीरिक शोषण का शिकार नहीं होना पड़ता | सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो रहा है |

अलका लांबा ने कंगना के ट्वीट पर लिखा कि- कंगना की बात से यह भी साबित होता है कि उसे बचपन में कभी अभिषेक और श्वेता के माता पिता (जया/ अमिताभ) जैसे पालन पोषण करने वाले, ख़्याल रखने वाले नहीं मिले, मिले होते तो उसे बचपन में ही नशे और शारीरिक शोषण का शिकार नहीं होना पड़ता, मैं कंगना की इस बात से पूरी तरह से सहमत हूँ. सहानुभूति

एक अन्य ट्वीट में अलका लांबा ने लिखा कि- कंगना के आदरणीय माता-पिता जी ने अगर अपनी बेटी पर बचपन में ध्यान रखा होता तो उसे नशे और शारीरिक शोषण का शिकार ना होना पड़ता और ना ही उसे कभी आत्महत्या करने के ख्याल ही आते, आज बेटी केवल बैंक हैं ? जब उसे इमोशनल-मानसिक सहारे की ज़रूरत है,माताजी सब छोड़ BJP के पीछे लग लीं. बेहद गलत.

एक अन्य ट्वीट में अलका लांबा ने लिखा कि- भाषा कोई भी हो – सभ्य होनी चाहिए