बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति राष्ट्रीय

केजरीवाल सरकार पर अलका लांबा का बड़ा हमला, बोलीं- कोरोना टेस्टिंग रेट में कहीं दलाली का मामला तो नहीं ?

  • June 15, 2020
  • 1 min read
केजरीवाल सरकार पर अलका लांबा का बड़ा हमला, बोलीं- कोरोना टेस्टिंग रेट में कहीं दलाली का मामला तो नहीं ?

नई दिल्ली | देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार कठघरे में है | स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति राजधानी में दयनीय है | कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने कोरोना टेस्ट के रेट को लेकर आम आदमी पार्टी और अरविन्द केजरीवाल पर बड़ा हमला किया है |

https://www.youtube.com/watch?v=3pQm1NNqK5w

अलका लांबा ने दिली सरकार पर हमला बोलते हुए कोरोना के टेस्ट में दलाली की भूमिका की सम्भावना जताई है | अलका लांबा ने लिखा है कि- ‘जब #महाराष्ट्र सरकार टेस्टिंग रेट कम कर सकती है(प्रति टेस्ट ₹2200) तो #दिल्ली सरकार की क्या मजबूरी है जो प्रति टेस्ट 4500₹ में करवा रही है – कहीं दलाली का मामला तो नहीं ?

एक अन्य ट्वीट में अलका लांबा ने कहा कि – बस #दिल्ली की केजरीवाल सरकार ही टेस्ट की क़ीमत 4500₹ वसूल कर दिल्ली वालों को लूट रही है…#SpeakUpDelhi दिल्ली में भी टेस्ट की क़ीमत महाराष्ट्र और तेलंगाना की तर्ज पर 2200₹ किए जाएँ..