बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 20, 2024
दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति राष्ट्रीय

#NationHateModi ट्रेंड पर बोलीं अलका लांबा- ‘गांधी के देश मे आज गोडसे का राज, PM मोदी को नापसंद कर सकते हैं लेकिन नफरत नहीं’

  • September 3, 2020
  • 1 min read
#NationHateModi ट्रेंड पर बोलीं अलका लांबा- ‘गांधी के देश मे आज गोडसे का राज, PM मोदी को नापसंद कर सकते हैं लेकिन नफरत नहीं’

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ ट्विटर पर चल रहे ‘नेशन हेट मोदी’ ट्रेंड पर कांग्रेस की प्रवक्ता आपका लांबा ने बड़ा तंज किया है और गांधीवादी तरीके से जवाब दिया है।  अलका लांबा ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री के खिलाफ इस ट्रेंड से सहमत नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सत्य है कि वर्तमान में देश मे गोडसे का राज चल रहा है, जहां नफरत ही नफरत है।  अलका लांबा ने कहा कि प्रधानमंत्री को हम नापसंद कर सकते हैं लेकिन हम गांधीवादी नफरत किसी से नही करते । अलका लांबा के यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं ।

अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि- डिजिटल इंडिया का नारा देने वालों का ख़ुद का ट्विटर हैंडल हैक हो गया:( देश में रोज़गार सुरक्षित नहीं, देश की सरहदें सुरक्षित नहीं, देश की अर्थव्यवस्था सुरक्षित नहीं, कोरोना जानें ले रहा है, देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं, अब तो प्रधानमंत्री भी असुरक्षित महसूस कर रहे होगें. राम राम

एक अन्य ट्वीट में अलका ने लिखा कि- अर्थ का अनर्थ कर दिया – 6 सालों में ही अर्थव्यवस्था का अनर्थव्यवस्था कर दिया.. राम राम जपना – पराया माल अपना. #PMCaresFunds #RojgarDo

पीएम मोदी के खिलाफ ट्रेंड पर अलका लांबा ने ट्वीट किया कि- ट्विटर पर #Nation_Hate_Modi ट्रेंड कर रहा है, मैं इससे सहमत नहीं हूँ, मैं मानती हूँ कि #गाँधी के देश में आज #गोडसे का राज चल रहा है, जहां #नफ़रत ही नफ़रत है हर ओर, हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को #नापसंद कर सकते हैं पर हम (गाँधीवादी) देश में किसी से भी नफ़रत नहीं कर सकते.

वहीं एक अन्य ट्वीट में अलका ने कहा कि- एक समय पर ट्रेंड चलाया गया था #मैं_भी_चौकीदार,  उम्मीद करते हैं कि वह सभी आज देश के बेरोज़गार युवाओं की आवाज़ में अपनी आवाज़ को ज़रुर उठाएंगे और युवाओं के साथ न्याय होगा..