बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 20, 2024
दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय विशेष

कश्मीर में बढ़ते आतंकी हमलों पर अलका लांबा ने कहा- ‘नर्क-खून- हिंसा-डर- आतंकवाद कहीं है, तो यहीं है, यहीं है, यहीं है’

  • July 1, 2020
  • 1 min read
कश्मीर में बढ़ते आतंकी हमलों पर अलका लांबा ने कहा- ‘नर्क-खून- हिंसा-डर- आतंकवाद कहीं है, तो यहीं है, यहीं है, यहीं है’

नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद एकबार फिर मोदी सरकार के दावे की पोल खोल दी है । लगातर हो रहे आतंकी घुसपैठ और हमलों से अब सरकार की रक्षानीति पर सवाल उठ रहे हैं । बुधवार को एक जवान और एक नागरिक की मौत के बाद आई तस्वीरों ने देश को सोचने पर मजबूर कर दिया है  । कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कश्मीर में आतंकवाद पर करारा प्रहार किया है ।

कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि – ‘एक समय था जब #कश्मीर के लिए कहा जाता था, स्वर्ग अगर कहीं है तो यहीं है यहीं है यहीं है..  और अब नर्क- खून- हिंसा- डर- आतंकवाद कहीं है तो यहीं है, यहीं है, यहीं है”

चीन मामले पर भाजपा और मोदी सरकार को काफी किरकिरी का सामना करना पड़ रहा है । 20 जवानों के शहीद होने के बाद पूरा विपक्ष भाजपा पर हावी है । केंद्र ने गत दिनों 59 चायनीज एप्लीकेशन को भारत मे प्रतिबंधित कर दिया था, जिसको लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं । अलका लांबा ने एक ट्वीट कर कहा कि- प्रधानमंत्री मोदी जी ने चीन को ख़ुश करने के लिए खुद ही जॉइन की और आज खुद ही छोड़ भी दी, बेहद क्रांतिकारी.. तू इधर उधर की बात ना करे #भारत के 130 करोड़ लोगों को तो जवाब दे कि क्या #चीन हमारी सीमाओं को छोड़ा कर पीछे हटा के अभी भी वहीं हैं?

टिकटोक मामले पर अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि- मंत्री मैडम ईरानी और उनकी मोदी सरकार के मुताबिक 1 अप्रैल तक #Tiktok पूरी तरह से देश के लिए सुरक्षित था, क्यों की वह #PMCaresFunds में चंदा देने के साथ मैडम की मदद कर रहा था, अचानक 29 जून को मंत्री रवि शंकर को पता चलता है 59 ऐप देश की सुरक्षा में सेंध लगा रहा है??

आरएसएस नेता राकेश सिन्हा को जवाब देते हुए अलका ने कहा कि – देश ने तो हमेशा ही साथ दिया है, दुःख तो इस बात का है कि प्रधानमंत्री मोदी जी देश के साथ नहीं खड़े…