बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 16, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

AMU तक पुलिस की लापरवाही से फिर पहुंचे भाजपाई, हो सकती थी बड़ी घटना, भगवाधारी युवक के हाथ में तमंचा लिए फोटो वायरल-

  • February 12, 2019
  • 1 min read
AMU तक पुलिस की लापरवाही से फिर पहुंचे भाजपाई, हो सकती थी बड़ी घटना, भगवाधारी युवक के हाथ में तमंचा लिए फोटो वायरल-

अलीगढ़ । पिछली घटनाओं और लोकसभा चुनाव के माहौल में भी जिला प्रशासन अमुवि को लेकर गंभीर नही है । पुलिस और प्रशासन की लापरवाही से पिछले वर्ष हिन्दूवादियों का एक जत्था जिन्ना के फोटो के मुद्दे पर अमुवि के मुख्य द्वार पर पहुंच गया था जिसके बाद जमकर बवाल हुआ था । आज फिर एक बार प्रशासन की लापरवाही से भाजपा और युवा मोर्चा के नेता अमुवि कैंपस तक पहुंच गए जिससे छात्रों में आक्रोश फैल गया । दोनों पक्षो में जमकर मारपीट और फायरिंग हुई । मामले में तूल पकड़ लिया है । अमुवि के छात्र भाजपाइयों और भाजपाई अमुवि छात्रों पर कार्यवाही को लेकर डटे हुए हैं । वहीं एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे भगवा गमछा डाले एक युवक हाथ मे हथियार (दिखने में तमंचा जैसा) लेकर दौड़ रहा है, हालांकि वह तमंचा है या नही अभी स्पष्ट नही है लेकिन कई फेसबुक आईडी पर तमंचा बताकर फ़ोटो वायरल हो रहे हैं । तस्वीर के सामने आने के बाद अमुवि छात्रों में भारी आक्रोश है । कैंपस में तनाव बना हुआ है । भारी संख्या में अफसर और पुलिस फोर्स कैंपस के चारो ओर तैनात हैं । जिन्ना प्रकरण के बाद एक बार फिर भाजपा नेताओं के अमुवि तक पहुंचने से माहौल गर्मा गया है ।

https://youtu.be/_asEnWI7aj8

दरअसल मुस्लिम फ्रंट बनाने को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में मंगलवार को एक बैठक होनी थी जिसमे असदुद्दीम ओवैसी को भी निमंत्रण दिया गया था । ओवैसी को निमंत्रण का भाजपा और अमुवि छात्र नेता ठाकुर अजय सिंह विरोध कर रहे थे । हालांकि ओवैसी के आने की लोई आधिकारिक पुष्टि नही हुई थी लेकिन फिर भी मंगलवार को अमुवि छात्र नेता अजय सिंह विरोध करने पहुंचे जहां उनकी छात्रों के एक गुट से भिड़ंत हो गयी । विरोध कर रहे छात्र नेता अजय प्रताप सिंह और उनके साथियों पर दूसरे गुट ने हमला कर दिया और उनके वाहनों में आग लगा दी। यही नहीं, पुलिस अधिकारियों के सामने सर्किल चौराहे पर दिनदहाड़े फायरिंग भी हुई । मीडियाकर्मियों से अभद्रता हुई, कैमरे तोड़ दिए। अजय के समर्थन में आए भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार लोधी की स्कार्पियो पर गोलियां चलाने की खबर है ।

वहीं बवाल में कवरेज करने आयी एक चैनल की महिला रिपोर्टर से अभद्रता की गई । इसके अलावा हिंदी समाचार पत्र के फोटोग्राफर से कैमरा छीनकर तोड़ दिया, एक का जला दिया।

पुलिस से हुई झड़प-
सुलेमान हाल पर अजय गुट के छात्र मनीष से मारपीट से नाराज अजय सिंह कुछ साथियों के साथ रजिस्ट्रार ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए। इसकी भनक दूसरे गुट के छात्रों को हुई तो सैंकड़ों की तादात वे पहुंच गए और हमलावर हो गए। इस दौरान एसपी सिटी आशुतोष द्विवेदी, सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव, सीओ गभाना संजीव दीक्षित व अभिसूचना इकाई के अधिकारियों से तीखी नोकझोंक, धक्का-मुक्की हुई।

दोनों ओर से हुई फायरिंग –
अजय सिंह पर हमले की खबर से भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश लोधी अपनी टीम के साथ पहुंचे तो तनाव और बढ़ गया ।। एएमयू सुरक्षा बल व पुलिस अधिकारियों ने मौके की नजाकत भांपते हुए अजय और उसके साथियों को धरने से उठाकर सर्किल चौराहे पर पहुंचा दिया। हालांकि, अजय गुट वहां से जाने को राजी नहीं था। सर्किल पर भी ये गुट कैंपस जाने की जिद पर अड़ा रहा। सीओ तृतीय ने किसी तरह इन्हें समझा दिया। खबर के अनुसार दोनों ओर से फायरिंग हुई है ।

तमंचा लिए भगवाधारी का फोटो वायरल-
अमुवि के बवाल से एक फ़ोटो तेजी से वायरल हो रहा है । जिसमे भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश लोधी की गाड़ी के आगे आगे एक भगवा गमछा डाले युवक भागता दिखाई दे रहा है। युवक के हाथ मे तमंचे जैसा हथियार है। तेजी से यह फोटो वायरल हो रहे हैं ।

वहीं बवाल पर एसएसपी आकाश कुलहरि ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, दोषियों को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा ।