बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
छात्र एवं शिक्षा ब्रेकिंग न्यूज़ संस्कृति

AMU गर्ल्स स्कूल में हुआ विदाई समारोह, मंतशा & शिफा मिस फेयरवेल तो आफरीन फातिमा बनी मिस चार्मिंग

  • March 6, 2018
  • 0 min read
AMU गर्ल्स स्कूल में हुआ विदाई समारोह, मंतशा & शिफा  मिस फेयरवेल तो आफरीन फातिमा बनी मिस चार्मिंग

अलीगढ़ | अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के गल्र्स स्कूल में दसवीं एवं बारहवीं कक्षाओं की छात्राओं के लिये जूनियर छात्राओं तथा कर्मचारियों की ओर से विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसकी मुख्य अतिथि सेवानिवृत अध्यापिका बिलकीस रहमान थीं। जबकि सेवानिवृत अध्यापिकाओं निगहत नवेद, ज़रीना हक तथा कवल खाॅ कार्यक्रम की मानद् अतिथि थी। कार्यक्रम का शुभारंत पवित्र कुरान से हुआ जिसके बाद प्रधानाचार्य आमना मलिक ने उपस्थितजनों का स्वागत करते हुए छात्राओं से कहा कि वह स्वयं पर विश्वास रखें तथा अपनी सफलता पर ध्यान आकर्षित करें।

इस अवसर पर मिस फेयरवेल प्रतियोगिता में कक्षा 12 की मंतशा नसीम तथा कक्षा 10 की शिफा शब्बीर को मिस फेयरवेल के खिताब प्रदान किया गया। कक्षा 12 की रिदा जैदी तथा शिवानी सुनील क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रनरअप रहीं जबकि 10वीं कक्षा की असना तसनीम एवं जवेरिया क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रनरअप रहीं। कक्षा 12 की जवेरिया मेरीन मिस एलीगेंट तथा आफरीन फातिमा को मिस चार्मिंग घोषित किया गया। कक्षा 10 की लाइबा मंसूर मिस एलीगेंट तथा सारा फिरोज़ मिस चार्मिंग घोषित की गयीं।

पुरस्कारों का निर्णय रैम्प वाक परिचय तथा मिस फेयरवेल प्रतियोगिता के लिये प्रश्नों के चक्र के आधार पर हुआ । 12वीं कक्षा की प्रतियोगिता में डाॅ. फराह फिरदोस एवं डाॅ. शगुफ्ता नाज़ तथा 10वीं कक्षा की प्रतियोगिता में शगुफ्ता मुसाहिब तथा नुदरत मलिक ने निर्णायक की भूमिका निभाई। सांस्कृति कार्यक्रम में मुस्कान वाष्र्णेय ने परफार्माेंस दी। शगुफ्ता मुसाहिब ने कक्षा 10 की विजेताओं को विशेष पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम के आयोजन में अरशी जफर खाॅन ने सहयोग दिया। जबकि सलसबील, शुमायला, लायबा, सानियां, साक्षी तथा वैश्नवी ने कार्यक्रम का संचालन किया।