बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 18, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ संस्कृति

लग गई Aligarh नुमाइश, कमिश्नर ने किया उद्घाटन, BJP के विधायकों और नेताओं ने बनाई दूरी

  • January 21, 2019
  • 1 min read
लग गई Aligarh नुमाइश, कमिश्नर ने किया उद्घाटन, BJP के विधायकों और नेताओं ने बनाई दूरी

अलीगढ़ । देशभर में आयोजित होने वाले मेले-महोत्सवों में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल बनाने वाली अलीगढ़ नुमाइश का आगाज रविवार को हो गया। 1880 से चली आ रही 138वीं राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन कमिश्नर अजयदीप सिंह ने किया। 14 फरवरी तक चलने वाली नुमाइश में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा उद्योग और कृषि विकास के क्षेत्र में हो रही प्रगति की झलक यहां देखने को मिलेगी। सत्ताधारी भाजपा के विधायकों ने आयोजन से दूरी बनाए और एक भी विधायक नुमाइश के उद्घाटन समारोह में शामिल नही हुए । विधायकों और भाजपा नेताओं के शामिल न होने से जिले में तमाम तरह की चर्चाएं जोरों पर हैं ।

ब्रिटिशकाल से आयोजित हो रही राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी की शुरुआत अश्व प्रदर्शनी के रूप में हुई थी। जो मौजूदा समय में अलीगढ़ महोत्सव का रूप ले चुकी है। रविवार दोपहर करीब तीन बजे अलीगढ़ महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि कमिश्नर अजयदीप सिंह ने मित्तलगेट पर फीता काटकर किया। इसके बाद दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रघुराज सिंह, मेयर फुरकान अहमद, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आरपी सिंह, नुमाइश अध्यक्ष डीएम चंद्रभूषण सिंह, सीडीओ दिनेश चंद्र सिंह, एसएसपी आकाश कुलहरि, एडीएम सिटी एसबी सिंह, एसडीएम कोल जोगेन्द्र सिंह ने शांति के प्रतीक कबूतर और तिरंगा कलर के गुब्बारे उड़ाए।

कृषि कक्ष और उद्योग कक्ष की शुरुआत करते हुए यहां लगाए गए स्टॉलों पर कमिश्नर ने किसानों और उद्यमियों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद गांधी चौक पर बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

दरबार हॉल में ध्वजारोहण के बाद कृष्णांजलि नाट्यशाल में आयोजित उद्घाटन समारोह में पहुंचे। कमिश्नर सहित सभी अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डांस एकडेमी के बच्चों ने गणेश वंदना की। इसके बाद यासमीन सिंह एंड ग्रुप ने क्लासिक्ल नृत्य प्रस्तुत किया।

संचालन सीडीओ दिनेश चंद्र सिंह, कल्पना सिंह, शिवानी गुप्ता, वरूण त्रिपाठी ने किया। इस दौरान नगरायुक्त सत्यप्रकाश पटेल, एसपी सिटी आशुतोष द्विवेदी, एडीएम वित्त उदय सिंह, एसीएम रंजीत सिंह, जीएम डीआईसी श्रीनाथ पासवान, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार, कवियत्री अंजना सिंह सेंगर, विष्णु बंटी, पंकज धीरज, राकेश सक्सेना, अमित पांडेय आदि मैाजूद थे ।