बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

अलीगढ़ लोकसभा : महागठबंधन के BSP प्रत्याशी अजीत बालियान ने किया नामांकन, नहीं जुटी भीड़, लोगों में चर्चाओं का दौर

  • March 26, 2019
  • 1 min read
अलीगढ़ लोकसभा : महागठबंधन के BSP प्रत्याशी अजीत बालियान ने किया नामांकन, नहीं जुटी भीड़, लोगों में चर्चाओं का दौर

दानिश खान/ अलीगढ़। सपा-बसपा और रालोद के महागठबंधन का असर अलीगढ़ में अभी तक बेअसर साबित हो रहा है । प्रत्याशी की घोषणा से लेकर नामांकन तक चौ अजीत बालियान भीड़ जुटाने में नाकामयाब रहे हैं । सपा, बसपा और रालोद जैसे तीन तीन दल साथ होने के बावजूद नामांकन में चंद सैकड़ा ही लोग बमुश्किल जुट सके । घंटाघर से चलकर तस्वीर महल तक जुलूस के जरिये पहुंचे अजीत बालियान के साथ भीड़ न होने की चर्चाएं शहर में देर रात्रि तक चलती रहीं । भाजपा और कांग्रेस के मुकाबले बसपा के काफिले में बहुत कम भीड़ रही ।

https://youtu.be/PoiRjNsLArI

दरअसल सपमवर को सबसे पहले सपा-बसपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी डॉ.अजीत बालियान घंटाघर स्थित आंबेडकर पार्क से जुलूस की शक्ल में नामांकन के लिए तस्वीर महल चौराहे पर पहुंचे। जहां से पुलिस ने उन्हें प्रस्तावकों संग कलेक्ट्रेट की ओर जाने दिया। वहां उन्होंने दोपहर करीब 12.26 बजे जिला जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रभूषण सिंह के समक्ष नामांकन दाखिल किया। उन्होंने नामांकन पत्र दो सेट में दाखिल किया, जिसमें एडवोकेट हरीश बालियान व बसपा के मंडल जोन कोआर्डिनेटर रणवीर सिंह कश्यप उनके प्रस्तावक के रूप में शामिल थे।

https://youtu.be/lSv90l8m2Us

बसपा प्रत्याशी के साथ कॉर्डिनेटर रणवीर कश्यप, मेयर मो.फुरकान, सपा जिलाध्यक्ष अशोक यादव, बसपा जिलाध्यक्ष तिलकराज यादव, रालोद जिलाध्यक्ष रामबहादुर चौधरी, महानगर अध्यक्ष अनीस चौहान, प्रवक्ता जियाउर्रहमान, सछास अध्यक्ष रंजीत चौधरी, सपा नेता अज्जू इशहाक नामांकन दाखिल करने पहुंचे।