बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
छात्र एवं शिक्षा विशेष

#Aligarh : आयशा तरीन में रैगिंग मामले को साथी छात्रों ने बताया झूठा, स्कूल प्रबंधन ने भी आरोप नकारे, देखें

  • March 10, 2018
  • 1 min read
#Aligarh : आयशा तरीन में रैगिंग मामले को साथी छात्रों ने बताया झूठा, स्कूल प्रबंधन ने भी आरोप नकारे, देखें

अलीगढ | शहर के नामचीन कान्वेंट स्कूल आयशा तरीन पब्लिक स्कूल में कक्षा चार के छात्र से हॉस्टल में सीनियर छात्र द्वारा रैगिंग के प्रयास और कुकर्म की कोशिश करने का मामला प्रकाश में आने के बाद अभिभावकों में हडकंप मचा हुआ है | घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है | अब मामले में नया खुलासा हुआ है | पीड़ित छात्र के पिता के आरोपों को पीड़ित के हॉस्टल में ही रहने वाले अन्य साथी छात्रों ने झूठा बताया है और हाथ पर कट के निशान पीड़ित द्वारा ही बनाने की बात कही है | साथी छात्रों ने यह भी कहा है कि पीड़ित के पिता का व्यवहार ठीक नहीं है, वह अक्सर हॉस्टल में आकर पीड़ित छात्र को हडकाते थे और बात बात पर डांटते थे | वहीं स्कूल प्रबंधन ने छात्र के पिता के सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया हुई और अपना पक्ष रखा है |
https://www.facebook.com/VyavasthaDarpanIndia/videos/596570664019094/

स्कूल के निदेशक आफाक खान ने व्यवस्था दर्पण से बातचीत में बताया कि आयशा तरीन पब्लिक स्कूल छात्रों को शैक्षिक और सामाजिक वातावरण उपलब्ध कराता है, विभिन्न शहरो/राज्यों के छात्र हमारे यहाँ पढ़ते हैं, हॉस्टल में रहते हैं लेकिन आज तक कोई शिकायत नहीं मिली | उन्होंने कहा कि सभी आरोप झूठे हैं, छात्र के पिता स्कूल को बदनाम कर रहे हैं | उन्होंने कहा कि फिर भी पूरे प्रकरण की जांच के लिए हमने कोर्डिनेटर सुबुही खान और मुस्तफा कौसर की दो सदस्यीय कमेटी गठित की है | जांच में सब साफ़ हो जायेगा | उन्होंने कहा कि पुलिस को हम पूरा सहयोग करेंगे, अनुशासन में कोताही हम कतई बर्दाश्त नहीं करते |
https://www.youtube.com/watch?v=L9iN-Y0w3Mw

वहीँ पीड़ित छात्र की आया ने भी छात्र के पिता के आरोपो को बेबुनियाद बताया है | उन्होंने कहा है कि मैंने छात्र को अपने बच्चे की तरह रखा है, छात्र को गुमराह किया गया है | पीड़ित के पिता का व्यवहार ठीक नहीं था | बताते चलें कि मामले में थाना जवां में एक सीनियर छात्र सहित तीन वार्डन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है | मामला अलीगढ की सुर्ख़ियों में बना हुआ है |