बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
उत्तर प्रदेश

नोएडा प्रकरण पर अखिलेश यादव का हमला, बोले- ‘सपा सरकार बनी तो ऐसे आईपीएस को टर्मिनेट करने की करूंगा सिफारिश’

  • January 3, 2020
  • 1 min read
नोएडा प्रकरण पर अखिलेश यादव का हमला, बोले- ‘सपा सरकार बनी तो ऐसे आईपीएस को टर्मिनेट करने की करूंगा सिफारिश’

लखनऊ। सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)ने शुक्रवार को सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सीएए और एनआरसी के नाम पर रोजगार जैसे सवाल किनारा करना चाहती है। वह समाज को बांटना चाहते हैं। पुलिस की गोली से सबकी जान गई। परिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं दी जा रही। सरकार पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलवा रही है।

अखिलेश ने कहा कि अगर एक आईपीएस यह कहता है कि ट्रान्सफर पोस्टिंग में पैसा चल रहा है तो सोचिए कितना गंभीर है, आखिर कौन पोस्टिंग करता है इनकी। कौन पैसे ले रहा है। वह आईपीएस रामपुर में क्या कर रहा है, जो साजिश कर रहा है वह आईपीएस कैसे हो सकता है। इस पर तो केंद्र को संज्ञान लेना चाहिए लेकिन वह भी क्यों लेंगे। सपा सरकार बनी तो मैं आईपीएस को टर्मिनेट करने की सिफारिश करूंगा।

अखिलेश ने कहा कि यूपी एक्सपोर्ट में नीचे जा रही है। अर्थव्यवस्था गर्त में हैं। सरकार बताए कि बैंक क्यों डूब रहे हैं? उद्योगपति और आम लोग क्यों डरे हैं? बढ़ती महंगाई को छिपाना चाहते है? जिन पर कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी है वह कहां उलझे हैं। राजनीतिक पार्टियां आरोप लगाती थीं लेकिन यहां तो सरकार के पुलिस अफसर ही आरोप लगा रहे हैं। इसके लिये सरकार के मुखिया जिम्मेदार हैं। सपा कार्यकर्ता और यूथ विंग के लोग हम नहीं भरेंगे एनपीआर, हमे चाहिए रोजगार अभियान चलाएंगे। एक साल में गोरखपुर में जेई से ग्रस्त 1000 बच्चो की गलत दवा दिये जाने से मौत हो गई। ऐसा जानबूझकर किया गया सरकार के दबाव में इसे छिपाया गया। हम जल्द इन बच्चो की सूची जारी करेंगे।