बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

अखिलेश यादव का मोदी सरकार पर तंज- किसान, बेरोज़गार, कारोबारी बेहाल, मुबारक हों ये चार साल !

  • May 26, 2018
  • 1 min read
अखिलेश यादव का मोदी सरकार पर तंज- किसान, बेरोज़गार, कारोबारी बेहाल, मुबारक हों ये चार साल !

लखनऊ । केंद्र की मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ही शायराना अंदाज में तंज कसते हुए भाजपा सरकार को बधाई दी। अखिलेश ने ट्वीट कर के राजनीतिक भ्रष्टाचार, पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोत्तरी, बेरोज़गारी और किसानों समेत तमाम मुद्दों को उठाया और इन्हें उपलब्धियां जताते हुए मोदी सरकार को कटाक्ष भरी बधाई दी। अखिलेश यहीं नहीं रुके उन्होंने नीरव मोदी और विजय माल्या के फरार होने पर भी तंज कसा और लिखा कि देश से घोटालेबाज़ फ़रार, विदेशों से दिखावे के क़रार।

दरअसल मोदी सरकार के चार पर पर अपने व्यक्तिगत ट्विटर एआउंट पर अखिलेश ने लिखा कि ‘राजनीति में भ्रष्टाचार का खेल, बैंकिंग सिस्टम हुआ फ़ेल। पेट्रोल-डीज़ल के दाम उच्चतम, डॉलर के मुक़ाबले रुपया न्यूनतम। देश से घोटालेबाज़ फ़रार, विदेशों से दिखावे के क़रार। महँगाई पर जीएसटी की मार। दलित, ग़रीब, महिला पर वार। किसान, बेरोज़गार, कारोबारी बेहाल, मुबारक हों ये चार साल!। पहला मौका नहीं है जब अखिलेश इस तरह भाजपा सरकार पर तंज कसा हो। इससे पहले भी अखिलेश कर्नाटक विधानसभा चुनाव समेम कई मसलों पर भाजपा और केंद्र सरकार पर तंज चुके है।