बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 20, 2024
अंतरराष्ट्रीय ब्रेकिंग न्यूज़

खुशआमदीद ‘अभिनंदन’, पाकिस्तान कल करेगा रिहा, हिंदुस्तान में ख़ुशी की लहर

  • February 28, 2019
  • 1 min read
खुशआमदीद ‘अभिनंदन’, पाकिस्तान कल करेगा रिहा, हिंदुस्तान में ख़ुशी की लहर

नई दिल्ली | खुशआमदीद ‘अभिनंदन’ , जी हाँ, भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन का कल भारत में स्वागत होगा | भारत के दवाब के बाद पाकिस्तान ने उन्हें रिहा करने का एलान किया है | देशभर में ख़ुशी की लहर है | भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की सकुशल रिहाई को लेकर पाकिस्तान पर भारत का दबाव काम आया है। पाकिस्तान ने अभिनंदन वर्तमान को छोड़ने का एलान किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की संसद में अभिनंदन को छोड़ने का एलान किया। उन्होंने कहा कि अभिनंदन को कल यानी शुक्रवार को भारत भेजा जाएगा।

https://www.youtube.com/watch?v=LcJhmj_cVGA

पाकिस्तान संसद में इमरान खान ने कहा- हिंदुस्तान का पायलट हमने पकड़ा हुआ है, हम शांति दिखाते हुए उसे कल हिंदुस्तान को सौंप देंगे। मैंने कल हिंदुस्तान के पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत की कोशिश की थी। हम तनाव कम करने की कोशिश कर रहे हैं, इसे हमारी कमजोरी ना समझा जाए। अभिनंदन को बुधवार को एलओसी से पाकिस्तान सेना ने हिरासत में लिया था। भारत ने पायलट की सकुशल रिहाई को लेकर पाकिस्तान पर दबाव बनाया था। भारत ने जता दिया था कि भारत को अभिनंदन की रिहाई से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा। आज ही पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि अगर युद्ध का माहौल खत्म होता है तो उनका देश पायलट की रिहाई को तैयार है। लेकिन सरकार के सूत्र के हवाले से खबर आई थी कि भारत ने किसी भी शर्त को नामंजूर कर दिया था।

इससे पहले आज सरकारी सूत्रों ने कहा कि भारत विंग कमांडर अभिनंदन के लिए राजनयिक पहुंच नहीं बल्कि उनकी तुरंत रिहाई चाहता है। भारत आतंकवादियों और उनके प्रतिनिधियों के खिलाफ तत्काल, विश्वसनीय और प्रामाणिक कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहा है। सरकारी सूत्रों का कहना है कि भारतीय वायु सेना के पायलट को बिना शर्त और तत्काल स्वदेश भेजा जाए, पाकिस्तान से किसी भी सौदेबाजी का कोई सवाल ही नहीं है। इमरान खान के वार्ता के प्रस्ताव पर सूत्र का कहना था कि किसी भी बातचीत से पहले आतंक के खिलाफ तत्काल, विश्वसनीय और उचित कार्रवाई होनी चाहिए।