बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
पंजाब ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय हरियाणा

बलात्कारी बाबा के आतंकियों का तांडव, 40 की मौत, हाईकोर्ट ने जब्त की डेरा की संपत्ति

  • August 25, 2017
  • 0 min read
बलात्कारी बाबा के आतंकियों का तांडव, 40 की मौत, हाईकोर्ट ने जब्त की डेरा की संपत्ति

नई दिल्ली । साध्वी से बलात्कार के दोषी पाए गए डेरा सच्चा सौदा के बलात्कारी बाबा राम रहीम के आतंकियों ने सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद हरियाणा, पंजाब और नई दिल्ली में जमकर तांडव किया है । पंचकुला को इन आतंकियों ने फूंक डाला है तो वहीं सिरसा में भी हालात बेकाबू हैं । पंजाब और हरियाणा के कई रेलवे स्टेशन आग के हवाले कर दिए गए हैं। सैंकड़ो वाहन फूंक दिए गए तो मीडिया के वाहनों को आग लगा दी गयी। घंटो तक बाबा के कथित भक्त शहरों को आग के हवाले करते रहे, मीडिया कर्मियों को पीटते रहे , सरकारी और निजी संपत्ति को आग के हवाले करते रहे और पुलिस व सरकार मूक दर्शक बनी रही । हाईकोर्ट ने जरूर मीडिया की खबरों को संज्ञान लेते हुए बलात्कारी बाबा के डेरा सच्चा सौदा की संपत्ति को जब्त करने के आदेश दिए हैं । अभी तक बाबा के आतंकियों के तांडव में 40 लोगो की मौत को खबर है तो सैंकड़ो लोग घायल बताए जा रहे हैं ।

बताते चलें कि पिछले तीन दिन से हाईकोर्ट और मीडिया पंचकुला और हरियाणा पंजाब में हिंसा को लेकर सरकार को चेता रहा था । बावजूद इसके खट्टर सरकार ने गंभीरता से नही लिया और लाखों लोगों को पंचकुला में इकट्ठा होने दिया । शुक्रवार दोपहर तीन बजे जैसे ही कोर्ट ने बाबा को बलात्कार का दोषी करार दिया , संत के भक्त आतंकी बन गए । पंचकूला में लाखों लोगों की भीड़ को जो भी मिला आग के हवाले कर दिया । सेना, पुलिस, मीडिया जो भी सामने आया निशाने पर ले लिया । शाम होते होते 40 लोग मौके के मुंह मे समा गए । हाईकोर्ट ने हिंसा को संज्ञान लेते हुए डेरा सच्चा सौदा की संपत्ति जब्त करने के आदेश दे दिए । साथ ही हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई डेरा को करने के भी आदेश दिए । देर रात्रि तक हरियाणा, पंजाब के अतिरिक्त यूपी और दिल्ली में भी कई जगह बाबा के समर्थकों द्वारा हिंसा की खबरे आ रही हैं । मीडिया में किरकिरी के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी सख्त कार्यवाही की बात कही है लेकिन उनका यह दावा महज दिखावा साबित होता दिख रहा है । हिंसा में मरने वालों की संख्या भी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है ।